नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) अनीश दयाल सिंह को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
पिछले सप्ताह एनसीबी के प्रमुख एस.एन. प्रधान के सेवानिवृत्त होने के बाद सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अनीश दयाल सिंह ‘‘तत्काल प्रभाव से तीन महीने की अवधि के लिए या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, एनसीबी के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.