scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशगुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Text Size:

कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (भाषा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई।

गुरु तेग बहादुर को धार्मिक स्वतंत्रता को कायम रखने के मकसद से अपने बलिदान के लिए ‘हिंद की चादर’ के रूप में पूजा जाता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने ज्योतिसर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राज्य और पड़ोसी क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समारोह में भाग लिया और नौवें सिख गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पटियाला के प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के 350 छात्रों ने 30 मिनट से अधिक समय तक भावपूर्ण ‘शबद कीर्तन’ प्रस्तुत किया, जिसमें गुरु तेग बहादुर के सार्वभौमिक भाईचारे के संदेश को दर्शाया गया।

सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वीरेंद्र विज द्वारा की गई और यहां पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जबकि यातायात में भी परिवर्तन किया गया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments