चंडीगढ़, सात मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 5.4 किलोग्राम हेरोइन, 7.65 एमएम की चीन निर्मित दो पिस्तौल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल स्लाइड भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के गांव कमाल वाला निवासी संदीप सिंह और जज सिंह तथा फिरोजपुर के गांव जल्लो के निवासी बब्बू सिंह के रूप में हुई है।
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान से वहां के तस्करों द्वारा ड्रोन के उपयोग से ये खेप सीमा पार करते हुए भेजी गई। उन्होंने कहा कि पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.