भोपाल, 24 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) डॉक्टर आशीष से मोबाइल छीनने की घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक ना ही फोन बरामद कर पाई है और ना ही आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉक्टर आशीष मंगलवार रात अपनी अपनी पत्नी के साथ चार इमली इलाके में अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी बाइक से आए कुछ बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
चार इमली इलाका शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में एक माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में नेताओं और अधिकारियों के आधिकारिक आवास हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि अग्रवाल दुबे (जोन-1 भोपाल) ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा कि इस घटना के सिलसिले में हबीबगंज पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमारी तकनीकी विश्लेषण टीम भी काम कर रही है।’’
दुबे ने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इससे पहले, सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी ने बताया कि भोपाल पुलिस और अपराध शाखा की अलग-अलग टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि यह घटना मंगलवार रात को हुई जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे।
भाषा सं ब्रजेन्द्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.