scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधियों को कोर्ट सजा देता है और ब्याज में मैं बुलडोजर चलवा देता हूं- सीएम शिवराज सिंह चौहान

अपराधियों को कोर्ट सजा देता है और ब्याज में मैं बुलडोजर चलवा देता हूं- सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान अनूपपुर जिले में कई विकास कार्यों की शुरुआत करत हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मां, बेटियों, बहन की इज्जत सबसे प्यारी है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश की धरती पर अपराधियों की अब खैर नहीं है, जो भी व्यक्ति अपराध करता है, कोर्ट उसे सजा तो देता ही है. साथ ही साथ मामा ब्याज भी देता है, बुलडोजर चलवा देता है. यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अनूपपुर में आयोजित ‘महिला सम्मेलन’ के दौरान कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहन, बेटी और मां की इज्जत सबसे ऊपर है. दुराचारियों को फांसी देने का कानून हमारी सरकार ने बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रही है.

बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत ₹1000 राशि दे रही है. अगर महिलाओं के साथ कोई अपराध होता है तो सरकार ने सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत दुराचारियों को फांसी की सजा सुनाई जा रही है. अपराधी का मनोबल तोड़ने के लिए उसके अवैध अतिक्रमण पर मामा शिवराज बुलडोजर चलवा देता है.

सीएम शिवराज ने की जनदर्शन यात्रा

सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में जनदर्शन यात्रा भी की. विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी. कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

इन विकास कार्यों की दी सौगात

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की आधारशिला भी रखी. इसकी अनुमानित लागत लागत 5600 करोड़ रुपए है. मुख्यमंत्री ने करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. सीएम ने ₹5.50 करोड़ की लागत से तिपान नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण भी किया.


यह भी पढ़ेंः MP मे बच्चों को हृदय रोग से मिलेगी निजात, सत्य साईं हार्ट अस्पताल अहमदाबाद में होगा फ्री इलाज : चौहान


 

share & View comments