scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिMP मे बच्चों को हृदय रोग से मिलेगी निजात, सत्य साईं हार्ट अस्पताल अहमदाबाद में होगा फ्री इलाज : चौहान

MP मे बच्चों को हृदय रोग से मिलेगी निजात, सत्य साईं हार्ट अस्पताल अहमदाबाद में होगा फ्री इलाज : चौहान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक एमओयू पर साइन के दौरान कहा कि राज्य सरकार सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

Text Size:

भोपाल (मध्य प्रदेश) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों में जन्मजात हृदय विकार का उपचार माता-पिता सरलता से करा सकें और विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हों, इसी उद्देश्य से प्रशांति मेडिकल सर्विस एडं रिसर्च फाउंडेशन के साथ एम.ओ.यू. किया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान निवास कार्यालय समत्व में फाउंडेशन और राज्य शासन की ओर से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मध्य हुए एम.ओ.यू. के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य सुदाम खाडे़ और प्रशांति मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. फाउंडेशन द्वारा बाल्यकालीन हृदय रोग से प्रभावित बच्चों का श्री सत्य साई हार्ट अस्पताल अहमदाबाद में नि:शुल्क उपचार कराया जाएगा. इसके अंतर्गत अहमदाबाद में स्थापित चिकित्सालय में एक हजार बच्चों का इलाज पूरी तरह फ्री कराया जाएगा, आने-जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

प्रदेश के प्रभावित बच्चों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि “वैष्णव जन को तेने कहिए- पीर पराई जाने ते” के सिद्धांत पर कार्य कर रहे फाउंडेशन की इस पहल से प्रदेश के प्रभावित बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी. एक हजार जीवित बच्चों में से लगभग 9 बच्चों में जन्मजात हृदय विकार की समस्या रहती है, जिसके उपचार पर एक लाख से पांच लाख रुपए तक का खर्च आता है.

अत: गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह इलाज कठिन हो जाता है. रोग की समय पर पहचान व सही उपचार मिलने पर बच्चे अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

योजना में नारायणा हृदयालय मुम्बई, चिरायु अस्पताल भोपाल, अरविंदो अस्पताल इंदौर में बच्चों के उपचार की व्यवस्था की गई. राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में प्रशांति मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ 2 वर्ष के लिए अनुबंध किया और कुल 117 बच्चों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया गया. अब पुन: एम.ओ.यू. हो रहा है.


यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला फिर से मिला, लेकिन अभी जाने का फैसला नहीं : सूत्र


 

share & View comments