नोएडा (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में दनकौर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को गोकशी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि दनकौर थाना पुलिस देर रात चपरगढ़ पुलिया के पास जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों पर शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन लोगों का पीछा करके उन्हें घेर लिया जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी जिसकी पहचान हापुड़ जिले के देहरा ग्राम निवासी राजा (23) के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि राजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि राजा के खिलाफ हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर गोकशी और अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न आरोपों के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने राजा के पास से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.