scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधबंगाल चुनाव हिंसा में BJP कार्यकर्ता की मौत मामले में CBI ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

बंगाल चुनाव हिंसा में BJP कार्यकर्ता की मौत मामले में CBI ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

हाई कोर्ट ने 19 अगस्त को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद की हिंसा में बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था.

Text Size:

कोलकाता: बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा के मामलों की जांच कर रही सीबीआई ने कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता माणिक मोइत्रा की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कूचबिहार के एक गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों को कूचबिहार जिले की एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

एजेंसी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर पिछले साल अगस्त में मामला दर्ज किया था. शुरुआत में सीतलकुची के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

हाई कोर्ट ने 19 अगस्त को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद की हिंसा में बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments