scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा में छात्रा निकिता तोमर की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर लिया

हरियाणा में छात्रा निकिता तोमर की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर लिया

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विशेष जांच टीम का गठन किया गया ताकि मामले की जांच जल्दी हो सके.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले में एक कालेज के बाहर 21 साल की एक महिला की हत्या के करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले छात्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गौंछी-सोहना रोड पर जाम लगा दिया था.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विशेष जांच टीम का गठन किया गया ताकि मामले की जांच जल्दी हो सके.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों क्रमश: गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

बल्लभगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक जयवीर राठी ने इससे पहले कहा था कि कॉमर्स संकाय से स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता परीक्षा देकर सोमवार को दोपहर बाद कॉलेज से बाहर निकली कि यह घटना हुयी.

पुलिस ने बताया था कि आरोपी कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और अपहरण करने के उद्देश्य से पहले युवती को खींच कर गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया और जब वे इसमें सफल नहीं रहे तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया

बल्लभगढ़ में छात्रा की हत्या से रोष, विज ने दिए परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश

वहीं इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा निकिता तोमर की सोमवार को हुई हत्या से गुस्साए सैकड़ों लोग आज सड़क पर उतर गए और पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारी आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे.

पुलिस हत्या के दोनों आरोपियों-तौफीक और रेहान को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है.

लोगों के प्रदर्शन के चलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जो प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसमें कुछ खामियां हैं. आरोपी निकिता पर धर्म बदलने का दबाव डाल रहा था, जिसका जिक्र इसमें नहीं किया गया है.

उन्होंने मांग की कि मामला फास्ट ट्रैक अदालत में भेजा जाए तथा आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

परिजनों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. समाचार मिलने तक प्रदर्शनकारी एन.एच.-2 पर डटे हुए थे, जिन्हें समझाने का प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आरोपियों ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में भी प्रदर्शन भी किया.

परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था.

 

share & View comments