scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधहाथरस में अशांति फैलाने, इसके लिए धन मुहैया कराने के आरोपी रऊफ शरीफ को केरल से मथुरा लाया जा रहा

हाथरस में अशांति फैलाने, इसके लिए धन मुहैया कराने के आरोपी रऊफ शरीफ को केरल से मथुरा लाया जा रहा

धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शरीफ को दिसंबर में गिरफ्तार किया था और वह एर्नाकुलम जेल में बंद था.

Text Size:

मथुरा: मथुरा की एक अदालत द्वारा पेशी वारंट जारी किए जाने पर कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता रऊफ शरीफ को विमान के जरिए केरल से यहां लाया जा रहा है.

शरीफ के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मामला हाथरस में अशांति फैलाने के प्रयास और इसके लिए पैसा मुहैया कराने के आरोप से जुड़ा है.

धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शरीफ को दिसंबर में गिरफ्तार किया था और वह एर्नाकुलम जेल में बंद था. उसे मथुरा लाने के लिए शनिवार को लगभग शाम साढ़े चार बजे जेल से बाहर निकाला गया.

share & View comments