scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधकमलेश तिवारी हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े, यूपी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

कमलेश तिवारी हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े, यूपी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने हत्या में शामिल ​तीन लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उप्र के ​बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक और मौलाना नईम कासनी को भी पकड़ लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के मुखिया कमलेश तिवारी हत्याकांड का उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल ​तीन लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ​बिजनौर जिले से इस घटना में शामिल मौलाना अनवारुल हक और मौलाना नईम कासनी को भी पकड़ लिया गया है.

 

उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता में कहा कि गुजरात पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. यह तीनों आरोपी हत्याकांड में शामिल थे. सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 2015 के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी ने विवादित बयान दिया था.

इसी बयान के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी भी आंतकी संगठन के शामिल होने के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले है.

डीजीपी ने कहा कि घटनास्थल से जांच के दौरान मिठाई के डिब्बे बरामद हुए थे. इससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. इससे आरोपियों तक पहुंचा जा सका. उन्होंने कहा कि 2015 में कमलेश ने कुछ विवादित बयान दिया था.

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक इस घटना के तार गुजरात से जुड़े है. सूरत से मौलाना मोसिल सलीम शेख, रशीद और फैजान जिलानी को गिरफ्तारी की गई है. इनके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.

share & View comments