scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधइंद्राणी मुखर्जी का दावा-'शीना बोरा जिंदा है, CBI कश्मीर में करे तलाश'

इंद्राणी मुखर्जी का दावा-‘शीना बोरा जिंदा है, CBI कश्मीर में करे तलाश’

24 साल की शीना बोरा की इंद्राणी मुखर्जी और उसके तत्कालीन चालक श्यामवीर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में एक कार में कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Text Size:

मुंबई: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि शीना जिंदा है. गुरुवार को इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने यह जानकारी साझा की.

इंद्राणी मुखर्जी ने पिछले महीने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) के निदेशक को एक पत्र लिखा और एजेंसी से कहा है कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे.

मुखर्जी ने पत्र में दावा किया है कि एक महिला सरकारी अधिकारी ने उससे कहा है कि उसने बोरा को श्रीनगर में टीकाकरण कराने के दौरान देखा था. बता दें कि इंद्राणी 2015 से मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं.

संपर्क करने पर सीबीआई के एक अधिकारी ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वकील ने कहा कि मुखर्जी 28 दिसंबर को यहां विशेष सीबीआई अदालत में इस संबंध में एक आवेदन दायर करेंगी. उसी दिन मामले की सुनवाई की अगली तारीख है. गौरतलब विशेष अदालत हाई प्रोफाइल हत्याकांड की सुनवाई कर रही है.

24 साल की शीना बोरा की इंद्राणी मुखर्जी और उसके तत्कालीन चालक श्यामवीर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में एक कार में कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें: शीना बोरा हत्या मामला : इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका फिर खारिज, बताया था कोरोना का ख़तरा


share & View comments