scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशअपराधलुधियाना जिला अदालत में पंजाब पुलिस से बर्खास्त हेड कांस्टेबल लाया था व‍िस्‍फोटक: DPG

लुधियाना जिला अदालत में पंजाब पुलिस से बर्खास्त हेड कांस्टेबल लाया था व‍िस्‍फोटक: DPG

लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ था. इस धमाके में 2 लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल थे.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लुधियाना जिला अदालत परिसर में पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह विस्फोट को लेकर आया था जिसे साल 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि गगनदीप इस घटना में मारा गया है. गगनदीप को ड्रग-तस्करी के मामले में सस्पेंड करने के बाद गिरफ्तार किया गया था जिसके लिए उसने दो साल जेल में भी बिताए थे.

 

डीजीपी ने कहा कि ‘हमें कुछ कपड़े, एक सिम कार्ड, मोबाइल और मृतक के हाथ पर एक टैटू मिला. 24 घंटे के अंदर हम मुख्य आरोपी का पता चल गया कि वो पंजाब पुलिस से बर्खास्त किया गया हेड कांस्टेबल है.’

उन्होंने कहा कि ‘मृत व्यक्ति के खालिस्तानी तत्वों, सीमा पार के आतंकी संगठनों, माफिया संगठनों और नारकोटिक्स तस्करों से संबंध थे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डीजीपी ने बताया कि ‘प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि मृतक विस्फोटक ले जा रहा था और उसे शौचालय के अंदर लगाने की कोशिश कर रहा था और उसी दौरान वो फट गया.’

रिपोर्ट के मुताबिक गगनदीप सिंह लुधियान के खन्ना का निवासी था और उसे ड्रग्स के एक मामले में हेड कांस्टेबल पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

बता दें कि लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ था. इस धमाके में 2 लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल थे.


यह भी पढ़ें: लुधियाना जिला कोर्ट में विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल, CM चन्नी बोले- चुनाव देख असामाजकि तत्व कर रहे हरकतें


share & View comments