scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशअपराधलुधियाना जिला कोर्ट में विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल, CM चन्नी बोले- चुनाव देख असामाजकि तत्व कर रहे हरकतें

लुधियाना जिला कोर्ट में विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल, CM चन्नी बोले- चुनाव देख असामाजकि तत्व कर रहे हरकतें

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. सीएम चन्नी लुधियाना जा रहे हैं.

Text Size:

लुधियाना (पंजाब): पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ. पंजाब पुलिस ने बताया कि इस धमाके में 2 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं.

वहीं सीएम चन्नी ने लुधियाना जाने की बात कही है और कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक देखकर कुछ आसामजिक तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं लुधियाना जा रहा हूं. कुछ आसामाजिक तत्व विधानसभा चुनाव के नजदीक होने से इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. सरकार सतर्क है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

विस्फोट संबंधी विस्तृत जानकारियों का इंतजार है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments