scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअपराधलॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने गुरुग्राम के क्लब के बाहर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने गुरुग्राम के क्लब के बाहर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली

गुरुग्राम पुलिस विस्फोट के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन तालियान से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की साजिश रचने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Text Size:

गुरुग्राम: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा ने इस सप्ताह की शुरुआत में सेक्टर 29 में एक क्लब के बाहर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में हुए बम विस्फोट सिर्फ एक ‘‘ट्रेलर’’ थे. उसने डांस बार और क्लब संचालकों पर जुए और हवाला लेनदेन के जरिए करोड़ों रुपये कमाने, गरीबों का शोषण करने और कर चोरी करने का आरोप लगाया.

गोदारा ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को राम-राम जय श्री राम। मैं, रोहित गोदारा, बीकानेर, गोल्डी बराड़, ने दो दिन पहले चंडीगढ़ में दो क्लब के बाहर और गुरुग्राम के सेक्टर 29 में बम धमाके किए हैं.’’

उसने कहा, ‘‘जुआ सट्टेबाज, हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो रोजाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, उन सभी को कर चुकाना होगा। यह आपके कान खोलने के लिए एक छोटा सा प्रदर्शन है. हम इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे.’’

उसने अपने पोस्ट के जरिए संचालकों को धमकाया और उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. पोस्ट में कहा गया है, ‘‘इसे हमारी चेतावनी न समझें, हम जो कहते हैं, वही करते हैं. गरीबों का खून चूसने वालों और देश के कर की चोरी करके करोड़ों रुपए कमाने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’’

इस बीच, गुरुग्राम पुलिस विस्फोट के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन तालियान से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की साजिश रचने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सचिन ने विस्फोट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है और उसकी पुष्टि के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि मामले में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है


 

share & View comments