scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअपराधहापुड़ रेप केस में बच्ची की हालत नाजुक- आरोपी का स्केच जारी हुआ, विपक्ष का योगी सरकार पर निशाना

हापुड़ रेप केस में बच्ची की हालत नाजुक- आरोपी का स्केच जारी हुआ, विपक्ष का योगी सरकार पर निशाना

आरोपी की तलाश में जुटे हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) पवन कुमार ने दिप्रिंट को बताया कि दो महिलाओं के इनपुट्स के आधार पर ये स्केच तैयार किया गया है.

Text Size:

लखनऊ: यूपी के हापुड़ जिले में छह साल की बच्ची के साथ बेरहमी से बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस ने चश्मदीदों से मिले इनपुट्स के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया है. ये अज्ञात आरोपी बच्ची को बाइक पर अगवा कर ले गया था जिसके बाद शनिवार को वह खेत में तड़पती मिली. फिलहाल बच्ची का इलाज मेरठ में चल रहा है उसकी हालत नाजुक है.

आरोपी की तलाश में जुटे हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) पवन कुमार ने दिप्रिंट को बताया कि संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी कर दिया गया है. दो महिलाओं के इनपुट्स के आधार पर ये स्केच तैयार किया गया है. उसे बच्ची को बाइक पर बैठाते दो महिलाओं ने देखा था. पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. जिले की सीमाओं पर सभी की तलाशी ली जा रही है. घर वालों की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोई जान-पहचान वाला भी इसमें शामिल हो सकता है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बच्ची को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि प्राइवेट पार्ट डैमेज हो हुए हैं. चोटें इतनी हैं कि सर्जरी करना मुश्किल था. फिलहाल आंत निकालकर मल-मूत्र के लिए दूसरा रास्ता बना दिया गया है. बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची के पिता को स्ट्रेचर खींचते हुए दिखाया गया है. पिता ने बतया कि कोई वार्ड बॉय न होने के कारण वह खुद ही स्ट्रेचर खींचकर ले गए. हालांकि अस्पताल की ओर से इस मामसे की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही गई है.

हापुड़ पुलिस के मुताबिक, जिले के ढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लड़की का अपहरण उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. एक युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा और मौका पाकर बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया. बाद में पास के खेत में बच्ची मिली जहां उसकी हालत बेहद खराब थी. उसके प्राइवेट पार्ट्स में बुरी तरह से घाव हुआ है.

सीओ पवन कुमार ने बताया कि बच्ची को अगवा करने के 4-5 घंटे बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सीओ के मुताबिक, घर वालों को इस घटना की सूचना तुरंत देनी चाहिए थी. जब तक पुलिस को पता चला तब तक अपराधी फरार हो गया था. अब हम स्केच के आधार पर छापेमारी कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा.

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के यूपी चीफ अजय कुमार लल्लू ने इस मामले में कहा है कि हापुड़ में 6 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं. बिटिया का पहले अपहरण होता है, पुलिस मामले को दबाती रही. क्यों यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है? मुख्यमंत्री जवाब दें. क्या उनके पास कोई जवाब है.

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह का कहना है कि हापुड़ में बच्ची के साथ जघन्य अपराध हुआ है. कुछ तो शर्म करो सरकार. आए दिन यूपी में इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस सरकार को कुछ तो शर्म करनी चाहिए.

share & View comments