scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा के रोहतक के कुश्ती अखाड़े में गोलीबारी- 5 लोगों की मौत, 2 घायल

हरियाणा के रोहतक के कुश्ती अखाड़े में गोलीबारी- 5 लोगों की मौत, 2 घायल

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक कुश्ती के एक कोच ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू की लेकिन सटीक विवरण का पता लगाया जा रहा है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की शाम एक निजी कालेज के पास एक कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.

घायलों में से दो की हालत नाजुक है.

रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पहले कहा था कि घटना में तीन लोगों की मौत हो हुई है और कुछ लोगों का उपचार चल रहा है.

हालांकि, बाद में रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई है.

शर्मा ने कहा, ‘घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने दलों का गठन किया है.’

रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस के जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

इस संबंध में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक कुश्ती कोच भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि घायलों में तीन वर्षीय एक बच्चा भी शमिल है.

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक कुश्ती के एक कोच ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू की लेकिन सटीक विवरण का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अखाड़े में कुश्ती सिखाने वाले कुछ लोगों (कोच) के बीच दुश्मनी इस घटना का कारण हो सकती है.

share & View comments