चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की शाम एक निजी कालेज के पास एक कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.
Haryana: Five people were killed and two others received injuries in a firing at a wrestling centre in Rohtak on Friday evening, according to the police. pic.twitter.com/E1121h4nZC
— ANI (@ANI) February 12, 2021
घायलों में से दो की हालत नाजुक है.
रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पहले कहा था कि घटना में तीन लोगों की मौत हो हुई है और कुछ लोगों का उपचार चल रहा है.
हालांकि, बाद में रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई है.
शर्मा ने कहा, ‘घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने दलों का गठन किया है.’
रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस के जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
इस संबंध में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक कुश्ती कोच भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि घायलों में तीन वर्षीय एक बच्चा भी शमिल है.
अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक कुश्ती के एक कोच ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू की लेकिन सटीक विवरण का पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अखाड़े में कुश्ती सिखाने वाले कुछ लोगों (कोच) के बीच दुश्मनी इस घटना का कारण हो सकती है.