नई दिल्ली: दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस झड़प में चार लोग घायल हो गए थे.
स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार को 11 घंटे का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
पटियाला की जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार कर्फ्यू शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
इसमें कहा गया है कि शांति और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि, सभी आपात और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.
गौरतलब है कि शहर में काली माता मंदिर के बाहर शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के संगठन और कुछ निहंग समेत सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह के बीच जुलूस निकालने के दौरान झड़प हो गई थी.
इसके बाद समूहों में खूनी झड़प हुई जिसमें दोनों ने जमकर नारेबाजी की, एक-दूसरे पर पथराव किया और तलवारें लहराई गईं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है.
इस मामले पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि ‘चंद शरारती तत्वों ने कुछ अफवाहें फैलाई थीं. हमने स्थिति को नियंत्रित किया है. हम पटियाला शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.’
वहीं, एसएसपी ने यह भी बताया कि समूहों को जुलूस की अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने उपयुक्त कार्रवाई की, दोनों समूहों को पहले सूचित किया गया था कि उन्हें जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. उन्होंने अनुमति मांगी लेकिन मना कर दिया गया.’
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भाषा के इनपुट से
यह भी पढ़ें: पंजाब के पटियाला में भिड़े दो समूहों के लोग, पुलिस को चलानी पड़ी हवा में गोलियां