scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधबिहार में पत्नी को चरित्रहीन बता सिर मुंडवाया, चेहरे पर मली कालिख, गांव में घुमाया, पति गिरफ्तार

बिहार में पत्नी को चरित्रहीन बता सिर मुंडवाया, चेहरे पर मली कालिख, गांव में घुमाया, पति गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसे संज्ञान में लिया और इस अमानवीय घटना में कुछ ग्रामीण भी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. ससुराल वालों ने महिला का किसी गैर मर्द के साथ गलत संबंध होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने महिला का सिर मुड़वा कर उसके चेहरे पर कालिख और चूना लगाकर पूरे गांव में घूमाया. औरत के पति का नाम रणवीर सदा बताया जा रहा है.

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसे संज्ञान में लिया. इस अमानवीय घटना में कुछ ग्रामीण भी शामिल हैं.

एएनआई से बात करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरभंगा अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि बिरौल डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी को दिए गए कार्य के साथ वीडियो के प्रमाणीकरण सहित मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

एसएसपी ने कहा, ‘रणवीर साद ने अपनी पत्नी पर गैर संबंध रखने का आरोप लगाया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. घटना 13 फरवरी की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

महिला के पति और ससुराल वालों ने महिला पर चरित्रहीनता होने का आरोप लगा कर ऐसी घटना को अंजाम दिया, जबकि कुछ ग्रामीणों ने पीड़ित महिला पर डायन होने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल महिला को चरित्रहीन घोषित करने के बाद महिला के सिर के बाल काट दिए. साथ ही आधे चेहरे पर चूना तो आधे पर कालिख मल दिया गया था फिर पूरे गांव में घुमाया गया और फिर गांव के सीमा से बाहर छोड़ दिया. सुसराल वालों के लगाए गए आरोप पर गांव में पंचायत बुलाई गई थी पंचायत में लोगों ने महिला को चरित्रहीन बताकर उसकी बेइज्जती की और उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है.


यह भी पढ़े: कानों पर चाकू से वार, गले में गहरे घाव, छाती में कट का निशान; मॉब लिंचिंग से ऐसे हुई रूपेश पांडेय की मौत


share & View comments