scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअपराधपंजाब में जहरीली शराब त्रासदी में 86 लोगों की मौत- 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, 17 और गिरफ्तार

पंजाब में जहरीली शराब त्रासदी में 86 लोगों की मौत- 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, 17 और गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से तरन तारन में 63, अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 लोगों की मौत हुई है.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब त्रासदी में 86 लोगों की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने राज्य में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी के दौरान 17 और लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने अमृतसर, गुरदासपुर के बटाला और तरन तारन में जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की मौत की घटना के बाद शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अधिकारियों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से तरन तारन में 63, अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 लोगों की मौत हुई है.

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में जब्त की गई सामग्री के रासायनिक विश्लेषण की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन सतही जांच से पता चला है कि यह सामग्री ऐसा खराब स्प्रिट है, जिसका इस्तेमाल पेंट या हार्डवेयर उद्योग में होता है.

share & View comments