scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअपराधआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा- 13 लोगों की मौत, 31 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा- 13 लोगों की मौत, 31 घायल

दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस ने एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी.

Text Size:

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई और करीब 31 लोग घायल हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे फिरोजाबाद के नगला खानगर थाना क्षेत्र में हुआ. दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस ने एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी.

सैफई मिनी पीजीआई के इमर्जेंसी वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विश्वा दीपक ने 13 लोग की मौत और 31 लोगों के घायल होने की बात कही है.

वहीं इससे पहले जिला मजिस्ट्रेट चंद विजय सिंह ने से कहा, ‘हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए.’

अधिकारियों ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने को बताया कि हादसा फिरोजाबाद के नगला खानगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ.

उन्होंने कहा, ‘बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी. डबल डेकर बस ने एक कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी थी.’

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments