scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशमाकपा का विशाल मार्च: प्रदर्शनकारियों ने पालघर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया

माकपा का विशाल मार्च: प्रदर्शनकारियों ने पालघर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया

Text Size:

पालघर, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में वधावन बंदरगाह परियोजना को रद्द करने और मनरेगा को बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार रात लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं ने ‘‘विशाल मार्च’’ का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, इसलिए उन्होंने कार्यालय का घेराव किया और पालघर-बोइसर राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया।

यह मार्च सोमवार को दहानू तालुका के चारोटी गांव से शुरू हुआ था।

वरिष्ठ माकपा नेता अशोक धवले ने आज शाम ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम आज रात धरना प्रदर्शन करेंगे। बुधवार सुबह हमारा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से बातचीत करेगा।’’

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments