चेन्नई, 20 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम.ए. बेबी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और राज्यपालों द्वारा विधायी विधेयकों को मंजूरी न देने के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माकपा के नवनिर्वाचित महासचिव कॉमरेड एम.ए. बेबी ने आज मुझसे मुलाकात की और दो ऐतिहासिक घटनाक्रम के लिए बधाई दी। पहला, राज्यपाल की सीमाएं तय करने का उच्चतम न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला और दूसरा राज्य की स्वायत्तता के लिए हमारी उच्च स्तरीय समिति का गठन।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये अलग-अलग जीत नहीं हैं। ये संघीय आदर्शों की जीवंत अभिव्यक्ति हैं, जिनका हमने मदुरै में माकपा के 24वें सम्मेलन में संयुक्त रूप से समर्थन किया था।’’
स्टालिन ने कहा, ‘‘हमारा बंधन (माकपा के साथ) मजबूत बना हुआ है, हमारा गठबंधन मजबूत होता जा रहा है।’’
बाद में बेबी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने करीब 15-20 मिनट तक बात की। यह (मुलाकात) एक विशुद्ध शिष्टाचार भेंट थी। मदुरै में हमारी पार्टी का 24वां सम्मेलन हुआ और यह बहुत सफल रहा। मैं इसमें सहयोग के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं।’’
भाषा जोहेब खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.