scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशमाकपा का सम्मेलन ‘‘ कांग्रेस विरोधी सम्मेलन’’ बन कर रहा गया है : सतीशन

माकपा का सम्मेलन ‘‘ कांग्रेस विरोधी सम्मेलन’’ बन कर रहा गया है : सतीशन

Text Size:

कोट्टयम (केरल), आठ अप्रैल (भाषा) केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने राज्य के कन्नूर में चल रहे सत्तारूढ़ पार्टी माकपा के सम्मेलन की शुक्रवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ‘कांग्रेस विरोधी सम्मेलन’’ बन कर रहा गया है और उसमें चर्चा चल रही है कि कांग्रेस को कैसे हराया जाए व भाजपा की मदद की जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की माकपा इकाई पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर राज्य में कांग्रेस के साथ किसी भी कीमत पर गठबंधन नहीं करने का रुख अपनाने को लेकर दबाव डाल रही है और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस संबंध में भाजपा को अश्वासन दिया है।

सतीशन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिल्वर लाइन परियोजना को मंजूरी नहीं देंगे अगर माकपा, कांग्रेस के साथ खड़ी होती है। इसलिए केरल के माकपा नेतृत्व और केंद्र में भाजपा-संघ परिवार के नेतृत्व के बीच यह समझ है कि मार्क्सवादी पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।’’

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि विजयन ने भाजपा नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि पार्टी सम्मेलन में भगवा पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने और कांग्रेस-वाम दलों को एकजुट करने पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

कांग्रेस नेता का बयान माकपा द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता केवी थॉमस को आश्रय देने की पेशकश करने के एक दिन बाद आया है। थॉमस कन्नूर में वाम दल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने का फैसला करने की वजह से कांग्रेस से निष्कासन के खतरे का सामना कर रहे हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments