scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमाकपा ने मानवविज्ञानी ओसेला को ब्रिटेन वापस भेजने की निंदा की

माकपा ने मानवविज्ञानी ओसेला को ब्रिटेन वापस भेजने की निंदा की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 25 मार्च (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मानवविज्ञानी फिलिपो ओसेला को वापस ब्रिटेन भेजे जाने की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह कार्रवाई बिना कोई कारण बताए की गई।

माकपा की प्रदेश इकाई के सचिव कोदियारी बालाकृष्णन ने आरोप लगाया कि आव्रजन अधिकारियों ने केन्द्र सरकार के निर्देश पर यह कार्रवाई की और उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण दिये जाने की मांग की।

बालाकृष्णन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पता चला है कि हवाई अड्डे के अधिकारी उन्हें वापस भेजने की वजह बताने या उन्हें सूचित करने के लिए तैयार नहीं थे। केन्द्र के निर्देश पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा लागू प्रतिबंध अनुचित है।’’

ओसेला को बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने के तुरंत बाद वापस भेज दिया गया था। बालकृष्णन ने कहा कि ओसेला एक सेमिनार में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ओसेला को वापस भेजने की आलोचना की।

भाषा देवेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments