scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में पुलिस ने मठभेड़ के बाद एक संदिग्ध गो तस्कर को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक कंटेनर ट्रक भी जब्त किया गया है जिसमें दो जीवित गाय और नौ मृत मवेशी बरामद हुए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (जानसठ) यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि ट्रक के सह-चालक इमरान ने पुलिस पर गोलियां चला दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इमरान और अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और उत्तर प्रदेश गो वध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा सं जफर शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments