नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खतरों से निपटने के लिये गठित अधिकार सम्पन्न समूहों की संयुक्त बैठक में विभिन्न पहलुओं एवं तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों से मास्क, दस्ताने, वेंटीलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सहित सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय: PM ने देश में #COVID19 की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की। pic.twitter.com/697fJfb31J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, मोदी देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता, अलग थलग रखने की सुविधा के साथ बीमारी की निगरानी, जांच एवं देखरेख प्रशिक्षण जैसे विषयों एवं तैयारियों की भी समीक्षा की .
मोदी ने संबंधित समूहों और अधिकारियों से मास्क, दस्ताने, वेंटीलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सहित सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सरकार ने हाल ही में 11 अधिकार सम्पन्न समूहों का गठन किया था जिन्हें कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिये लगाए गए 21 दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवा का मजबूत बनाने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, लोगों की परेशानियों को कम करने के बारे में जल्द उपाय सुझाने की जिम्मेदारी दी गई है.
इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि इन समूहों को क्षेत्रों में समस्याओं की पहचान करने और प्रभावी समाधान सुझाने, योजना एवं नीति बनाने, उसके अनुपालन की रणनीति तैयार करने और समयबद्ध तरीके से इन योजनाओं, निर्णयों एवं रणनीति को लागू करने के लिये जरूरी एवं प्रभावी कदम उठाने को सशक्त किया गया है.
इन 11 अधिकार सम्पन्न समूहों में से नौ समूहों की अध्यक्षता सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. एक की अध्यक्षता नीति आयोग के एक सदस्य तथा एक अन्य समूह की अध्यक्षता नीति आयोग के सीईओ कर रहे हैं.
इन समूहों में चिकित्सा उपकरण एवं प्रबंधन योजना पर अधिकार सम्पन्न समूह, अस्पतालों की उपलब्धता पर अधिकार सम्पन्न समूह, आवश्यक दवा की उपलब्धता पर अधिकार सम्पन्न समूह, आपूर्ति श्रृंखला सुविधा पर अधिकार सम्पन्न समूह शामिल है.