scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकोरोना संक्रमित एलएनजेपी के डॉक्टर की निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत

कोरोना संक्रमित एलएनजेपी के डॉक्टर की निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को केवल कोविड-19 मरीजों के इलाज वाले अस्पताल के रूप में तब्दील किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: महानगर के सरकारी एलएनजेपी अस्पताल के एक चिकित्सक की रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

उन्होंने बताया कि चिकित्सक की सुबह मौत हुई. वह एनेस्थीसिया के डॉक्टर थे.

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को केवल कोविड-19 मरीजों के इलाज वाले अस्पताल के रूप में तब्दील किया है.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘आज सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए.’

सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक की मैक्स स्मार्ट के आईसीयू में मौत हो गई, जो साकेत में कोविड-19 अस्पताल है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब तक कई स्वास्थ्यकर्मी आ चुके हैं.

दक्षिण दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट के एक चिकित्सक की हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी.

ओडिशा के रहने वाले 39 वर्षीय एक चिकित्सक की 20 जून को दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 से मौत हो गई थी.

share & View comments