scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशDELHI में COVID-19 से 121 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 4,454 नए मामले

DELHI में COVID-19 से 121 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 4,454 नए मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ताजा बुलेटिन में बताया कि रविवार को कुल 37,307 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18,046 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 11.94  प्रतिशत रही तथा 121 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 8,512 हो गई.

दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को सामने आए थे, जब 8,593 संक्रमितों का पता चला था. उस दिन 85 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी थी.

सोमवार को संक्रमण से 121 लोगों की मौत हुई. रविवार को भी संक्रमण के कारण इतने ही लोग मारे गए थे. पिछले 12 दिन में छठी बार एक दिन में मौत के मामलों की संख्या 100 से अधिक है.

सोमवार को इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 37,329 रही जबकि रविवार को यह संख्या 40,212 थी.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,34,317 पहुंच गयी है, जिनमें से 4,88,476 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में मामूली गिरावट आई है. यह सोमवार को 4,692 हो गयी, जबकि रविवार को यह संख्या 4,697 थी.

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 अस्पतालों में कुल बिस्तरों की संख्या 17,553 है जिनमें से 8,089 खाली हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शहर में कोविड-19 से मृत्यु दर में बढ़ोतरी के लिए पराली जलाने से हुए प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगले दो-तीन सप्ताह में मृतकों की संख्या घटेगी.

share & View comments