scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशफोर्टिस के पूर्व प्रवर्तक मलविंदर मोहन सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय

फोर्टिस के पूर्व प्रवर्तक मलविंदर मोहन सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक मलविंदर मोहन सिंह की पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंतरिम जमानत देने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को ही दिन में सुनवाई के लिए सहमत हो गया।

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश वासुदेव की दलीलों पर ध्यान दिया, जिसमें कहा गया था कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए क्योंकि उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर है जिनके प्लेटलेट की संख्या कम हो गई है।

शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार के स्थायी वकील को नोटिस जारी कर याचिका पर दोपहर एक बजे सुनवाई का समय तय किया।

सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) में धन की कथित हेराफेरी से संबंधित एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इस साल सितंबर में, उच्चतम न्यायालय ने मलेशिया स्थित आईएचएच हेल्थकेयर को फोर्टिस के शेयरों की बिक्री से संबंधित अवमानना ​​मामले में सिंह को छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी।

भाषा नरेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments