मुंबई, नौ जून (भाषा) मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दर्ज करायी गयी मानहानि शिकायत पर शिवसेना नेता संजय राउत को बृहस्पतिवार को समन जारी किया।
शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने राउत को चार जुलाई को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
सोमैया ने अपनी शिकायत में दावा किया कि राउत ने उनके तथा उनके पति के खिलाफ निराधार और पूरी तरह अपमानजक आरोप लगाए तथा उन पर मीरा भायंदर महानगरपालिका के अधिकार क्षेत्र के तहत कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण तथा रखरखाव में 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।
शिकायत में कहा गया है, ‘‘आरोपी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान नितांत मानहानि कारक हैं। आम जनता के बीच मेरी छवि खराब करने के लिए ये बयान दिए गए।’’
सोमैया ने अदालत से राउत को नोटिस जारी करने तथा भारतीय दंड संहिता की धाराओं 499 और 500 के तहत मानहानि के आरोपों में उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है।
भाषा गोला अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.