scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशबेअदबी मामले में अदालत ने डेरा के तीन अनुयायियों को तीन साल के लिये जेल भेजा

बेअदबी मामले में अदालत ने डेरा के तीन अनुयायियों को तीन साल के लिये जेल भेजा

Text Size:

चंडीगढ़, सात जुलाई (भाषा) पंजाब के मोगा जिले की एक अदालत ने बृहपतिवार को डेरा सच्चा सौदा के तीन अनुयायियों को बेअदबी के एक मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई।

विशेष लोक अभियोजक सुखदेव सिंह ने फोन पर बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल गर्ग की अदालत ने तीनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने जिन तीन लोगों को सजा सुनायी है उनमें बाघापुराना के पृथि सिंह तथा मल्के गांव के अमरदीप सिंह और मिठू सिंह शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि, मामले के दो अन्य आरोपियों दविंदर सिंह और सतनाम सिंह को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।

गौरतलब है कि नवंबर 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब के ‘बीर’ (पृष्ठ) के टुकड़े मोगा जिले के मल्के गांव में सड़कों पर बिखरे मिले थे।

पुलिस ने इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए और 295 के तहत मामला दर्ज किया था ।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments