नई दिल्ली: अमरावती सांसद (सांसद) नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि राणा दंपत्ति के वकील रिजवान मर्चेंट अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उनकी जमानत अर्जी दाखिल कर रहे हैं.
जमानत पर सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी.
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने नवनीत राणा और विधानसभा सदस्य रवि राणा को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारी उन्हें खार थाने ले गए.
खार पुलिस में विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा पर U/S 153 (A), 34, IPC r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.
बता दें कि नवनीत राणा ने कहा था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत राणा ने ऐसा करने के लिए शनिवार सुबह नौ बजे तक का समय दिया था लेकिन इससे पहले ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
उन्हें को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से रोकने के उद्देश्य से राणा और कौर के आवास के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पहले राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, जबकि चेतावनी दी थी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो उनकी पार्टी के सदस्य हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अतिक्रमण मामले में कहा, कोई नोटिस नहीं मिला तो इसका हलफनामा दाखिल करें