scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअदालत ने स्क्वाड्रन लीडर खन्ना से जुड़े दृश्य दिखाने से ‘कश्मीर फाइल्स’ को रोका

अदालत ने स्क्वाड्रन लीडर खन्ना से जुड़े दृश्य दिखाने से ‘कश्मीर फाइल्स’ को रोका

Text Size:

जम्मू, 10 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माताओं को वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना जुड़े दृश्य दिखाने से रोक दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

भारतीय वायु सेना के दिवंगत अधिकारी की पत्नी निर्मल खन्ना ने अदालत से अपने पति से संबंधित दृश्यों को फिल्म से हटाने या संशोधित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। निर्मल खन्ना ने दावा किया फिल्म में दिखाए गए दृश्य तथ्यों के विपरीत हैं।

रवि खन्ना 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले एक समूह की गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के चार कर्मियों में एक थे।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments