धार (मप्र), 26 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि उच्च न्यायालय ने प्रक्रिया का गहन अवलोकन करने के बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकले 337 टन कचरे को पीथमपुर स्थित एक इकाई में जलाने का आदेश दिया है।
इस महीने की शुरुआत में धार जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जब भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का कचरा एक निजी कारखाने में जलाने के लिए लाया गया था।
विरोध प्रदर्शन के बाद से स्थानीय प्रशासन कचरे के निपटान के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने के लिए गहन जागरूकता अभियान चला रहा है।
धार में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विजयवर्गीय ने जिले में जन जागरूकता अभियान पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एक जागरूकता वीडियो का हवाला दिया, जिसमें पिछली बैठक में उठाए गए सभी सवालों के जवाब दिए गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कचरा निपटान का काम वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है। मुझे लगता है कि उच्च न्यायालय ने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया है और उसके बाद ही निर्देश जारी किए गए हैं। इसलिए पहले कुछ कचरे को जलाया गया और जो बचा, बाद में उसे देखा गया कि क्या उसमें कोई जहरीली गैस है? क्या उसमें कोई ठोस धातु है? इन सबके निपटान की व्यवस्था इस कचरा निपटान कारखाने के अंदर है।’’
उन्होंने धार के निवासियों से जागरूकता वीडियो देखने का आग्रह किया और कहा कि यदि उनके पास अभी भी प्रश्न हैं, तो जिलाधिकारी के साथ उनकी उपस्थिति में ‘‘जन संवाद’’ आयोजित किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा, ‘‘कचरा वहां (यूनियन कार्बाइड कारखाना) 40 साल से पड़ा हुआ है, इसलिए उसमें जो भी जहरीली चीजें थीं, वे अपने आप नष्ट हो गईं। ये सभी वैज्ञानिक तथ्य हैं। अगर उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं, तो उसने सभी तथ्यों की जांच करने के बाद ही ऐसा किया है।’’
छह जनवरी को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे का निपटान करने के लिए छह सप्ताह के भीतर कदम उठाए।
दो-तीन दिसंबर, 1984 की मध्य रात्रि को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक कारखाने से बेहद जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हो गई, जिससे कम से कम 5,479 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और दीर्घकालिक विकलांगताओं से ग्रस्त हो गए जो आज भी उसके दुष्प्रभाव से जूझ रहे हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.