scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशन्यायालय ने ऑनलाइन मध्यस्थता प्रशिक्षण वेब पोर्टल शुरू किया

न्यायालय ने ऑनलाइन मध्यस्थता प्रशिक्षण वेब पोर्टल शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत की मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी) के सहयोग से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा विकसित एक ऑनलाइन मध्यस्थता प्रशिक्षण वेब पोर्टल शुरू किया है।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और एनएएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने बुधवार को पोर्टल शुरू किया।

चंद्रचूड़ ने समारोह में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वकीलों, न्यायाधीशों, कानून के छात्रों आदि को मध्यस्थता की विधा में प्रशिक्षित करके मध्यस्थता को विवाद समाधान का पहला और ‘डिफॉल्ट’ तरीका बनाने में मदद करेगा।

पांच महीने में तैयार यह पहल एक व्यापक ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल पेश करती है।

एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ऑनलाइन मध्यस्थता प्रशिक्षण वेब पोर्टल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक कौशल के साथ जोड़ता है, जिसमें मध्यस्थता से संबंधित 20 विषयों पर 50 से अधिक व्याख्यान और 10 घंटे से अधिक का ‘ऑनलाइन/इंटरैक्टिव प्रैक्टिकल’ सत्र शामिल है।’’

भाषा संतोष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments