scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपोंजी योजना मामले में अभिनेता की जमानत याचिका पर न्यायालय ने सीबीआई, ईडी को नोटिस जारी किया

पोंजी योजना मामले में अभिनेता की जमानत याचिका पर न्यायालय ने सीबीआई, ईडी को नोटिस जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने पोंजी योजनाओं के नाम पर कथित धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी से जुड़े आपराधिक मामलों में जमानत के अनुरोध को लेकर अभिनेता मोहम्मद नसीर की याचिका पर सोमवार को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा।

हिंदी फिल्म – ‘द शैडो, द डार्क साइड ऑफ ट्रुथ’ में अभिनय करने वाले अभिनेता नसीर 2019 से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी द्वारा दर्ज मामलों के सिलसिले में जेल में हैं।

अभिनेता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ भटनागर ने कहा कि उड़ीसा उच्च न्यायालय, जिसने 12 जून, 2020 को जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा था, उसने फैसला अभी तक नहीं सुनाया है। इसके बाद न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ की अवकाशकालीन पीठ तीन सप्ताह के भीतर जांच एजेंसियों से जवाब मांगा।

अभिनेता को 20 जुलाई 2009 को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उन्हें जमानत दे दी गई थी।

हालांकि, सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अभिनेता को 2019 में हिरासत में ले लिया गया था और तब से वह जेल में हैं।

उनके वकील ने कहा कि उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी पर आदेश का इंतजार है।

सीबीआई को 2012 में उच्च न्यायालय द्वारा जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments