scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअदालत ने जौहरी के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

अदालत ने जौहरी के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) यहां की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को पीपी ज्वेलर्स दिल्ली के निदेशक कमल कुमार गुप्ता की शिकायत पर उनके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। मामला फर्जी साझेदारी दस्तावेज के जरिए अधिकार स्थानांतरित करने से जुड़ा है।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट उमेश कुमार ने आदेश पारित करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामले में गहन जांच करने के लिए पर्याप्त सामग्री नजर आती है।

उन्होंने कहा, “शिकायत और जांच अधिकारी द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद शिकायत में संज्ञेय अपराध के सभी तत्व शामिल शामिल नजर आते हैं।

न्यायाधीश ने कहा कि थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने और वर्तमान मामले में गहन जांच करने का निर्देश दिया जाता है।’

अदालत ने 31 मई तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने एक अक्टूबर 2014 को तैयार किए गए फर्जी साझेदारी दस्तावेज के आधार पर कंपनी के निदेशक के अधिकार स्थानांतरित कर दिए।

भाषा नेत्रपाल अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments