पुणे, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में रोड रेज की घटना में एक दंपति पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 अप्रैल को देर रात पाषाण इलाके में हुई।
अधिकारी ने बताया कि दंपति रात का भोजन कहीं बाहर करने के बाद घर लौट रहे थे और जब वे पाषाण सर्किल क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने हॉर्न बजा कर एक दोपहिया वाहन सवार लोगों को सड़क के बीच से हटने का संकेत दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘सड़क अवरूद्ध कर रहे दोपहिया वाहन सवार लोगों को हटने का संकेत देने के लिए व्यक्ति ने हॉर्न बजाया, जिसके चलते वे लोग (दोपहिया वाहन सवार) आक्रोशित हो गए और दंपति की कार रोकी और व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान, उसका एक साथी भी हमले में उनके साथ शामिल हो गया। महिला ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि हमले में व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चतुरश्रृंगी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन-4) हिम्मत जाधव ने कहा, ‘‘तीन संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।’’
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.