नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में एक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में एक युगल को गिरफ्तार किया है और उनके नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फैसल हुसैन (54), उसकी पत्नी रुखसाना खातून (46) और उसका किशोर बेटा 29 अप्रैल को अपने पड़ोसी मौलाना हसन और उसके बेटों पर लाठी एवं लोहे की रॉड से हमला करने के बाद से फरार थे।
पुलिस के अनुसार, यह झड़प आरोपियों द्वारा संचालित एक गेमिंग पार्लर के कारण अक्सर होने वाली दिक्कतों के कारण हुई।
पुलिस के अनुसार, हसन के बेटे ओसामा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई और बिंदापुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सेवक पार्क के निवासी आरोपियों को 9 मई को साकेत इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.