scorecardresearch
Thursday, 18 September, 2025
होमदेशतेलंगाना में देश का पहला एकीकृत रॉकेट केंद्र स्थापित किया जाएगा: मंत्री

तेलंगाना में देश का पहला एकीकृत रॉकेट केंद्र स्थापित किया जाएगा: मंत्री

Text Size:

हैदराबाद, 25 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने राज्य में देश का पहला एकीकृत रॉकेट डिजाइन, निर्माण व परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ‘स्काईरूट’ का समर्थन किया।

एक विज्ञप्ति के अनुसार ‘स्काईरूट’ एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के सफल प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए यहां टी-हब में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामा राव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह सुविधा तेलंगाना में स्थापित होगी।

हैदराबाद में स्थित स्टार्टअप टी-हब ने 18 नवंबर को भारत के पहले निजी रॉकेट का प्रक्षेपण किया था।

‘स्काईरूट’ टीम को बधाई देते हुए, रामा राव ने गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद की इस कंपनी ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments