बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जीवन को बदलने वाली सरकारी योजनाओं के जरिये देश क्रांति के दौर से गुजर रहा है।
जयशंकर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूर में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ”आज, एक बहुत अलग भारत बन रहा है। पिछले आठ वर्षों में लोगों को बैंकिंग प्रणाली, बिजली, आवास, पीने योग्य पानी, एलपीजी और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए शुरू की गईं योजनाओं के लाभार्थियों का पैमाना आपको यह समझाएगा कि भारत क्रांति के दौर से गुजर रहा है तथा जीवन में नाटकीय तरीके से बदलाव आ रहा है। और यह क्रांति लोकतांत्रिक रूप से हो रही है।”
उन्होंने कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में आप जिस भारत में कदम रखेंगे, वह उस देश के उस मौलिक रूप से अलग होगा, जिसमें आपने अपनी पढ़ाई शुरूआत को होगी।’
विदेश मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश एक सामाजिक सुरक्षा तंत्र बनाने के अपने प्रयास के तहत सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिससे राष्ट्र के निचले स्तर के लोगों को ऊपर उठने का अवसर मिलेगा।
जयशंकर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के कार्यान्वयन के कारण देश अपने कौशल, मांग, उद्यमशीलता और व्यावसायिक कुशलता के मामले में अलग मुकाम हासिल करेगा।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.