scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशविशाखापट्टनम में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्वाव पर मतदान से पहले पार्षदों को भेजा गया विदेश

विशाखापट्टनम में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्वाव पर मतदान से पहले पार्षदों को भेजा गया विदेश

Text Size:

विशाखापट्टनम, 12 अप्रैल (भाषा) ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (जीवीएमसी) के 19 अप्रैल को होने वाले महापौर चुनाव से पहले ‘क्रॉस वोटिंग’ (विरोधी खेमे के पक्ष में मतदान) को रोकने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने अपने पार्षदों को विदेश भेज दिया है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी अपने पार्षदों को विदेश भेजने की योजना बना रही है। दोनों ही दल अपने पार्षदों को दूसरे खेमे में जाने से बचाना चाहते हैं।

जीवीएमसी में वाईएसआरसीपी के पास 98 में से 59 सीट हैं, जबकि तेदेपा के पास 29 सीट हैं, जिसमें जनसेना पार्टी के तीन पार्षदों का समर्थन भी शामिल है।

तेदेपा के एक पार्षद ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘विशाखापट्टनम से 25 तेदेपा पार्षद अपने परिवार के साथ मलेशिया घूमने गए हैं। मैं भी जल्द ही उनके पास जाऊंगा।’’

तेदेपा नेता ने कहा कि पार्षदों को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के दबाव और प्रभाव से बचाने के लिए भेजा गया है। तेदेपा पार्षद ने कहा कि सभी अपने फैसले पर अडिग हैं।

बृहस्पतिवार को 11 पार्षद मलेशिया के लिए रवाना हुए। तेदेपा के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी यात्रा और रहने-खाने का सारा खर्च वहन करेगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि संभावित ‘क्रॉस-वोटिंग’ को रोकने के लिए वाईएसआरसीपी पार्षदों को शुरू में बेंगलुरु के पास एक रिसॉर्ट में रखा गया था, तथा शनिवार को उनमें से कुछ को श्रीलंका भेजने की योजना है।

तेदेपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नजर विशाखापट्टनम की कमान संभालने पर है। 2024 के चुनावों में राजग ने सभी सात विधानसभा सीटें जीतीं थीं।

भाषा नोमान प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments