scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशकोरोनावायरस: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, बायोमेट्रिक से सरकारी कर्मचारियों को छूट

कोरोनावायरस: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, बायोमेट्रिक से सरकारी कर्मचारियों को छूट

भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के मद्देनज़र हुई बैठक में बघेल ने कहा कि परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी लेकिन स्कूलों में अन्य अध्यन कार्य स्थगित की जाए.

Text Size:

रायपुर: देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश में सभी स्कूलों और कॉलजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. सरकार ने कुछ दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी से छूट दी था.

बघेल सरकार का यह निर्णय प्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों की विस्तृत समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की नियमित समीक्षा और निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को भूपेश बघेल ने आदेश दिया कि देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेजों को आगामी 31 मार्च तक बंद रखा जाए और महामारी का स्वरूप ले चुकी इस बीमारी से बचाव के उचित व्यवस्था की जाए.

भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के मद्देनज़र हुई बैठक में बघेल ने कहा कि परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी लेकिन स्कूलों में अन्य अध्यन कार्य स्थगित किया जाए.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सम्पन्न इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद सरकार द्वारा देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस ¼ कोविड -19½ से संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय तथा नीजि विद्यालयों को और स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं तथा समस्त प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, संचालक लोक शिक्षण, कलेक्टर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है. इसमें 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं यथावत पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सम्पन्न होगी. इन परीक्षाओं के संचालन के लिए आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था यथावत रहेगी.’

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजिरी |

बैठक में प्रदेश की जनता को सजग और जागरूक रहने तथा शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत भी दी गई. कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित


बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं. राज्य सरकार के कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति पर पहले ही रोक लगा दी गई है.

कोरोनावायरस के संबंध में केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निर्देशों का लगातार नियमित रूप से सभी माध्यमों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से बुलेटिन भी जारी किए जा रहे हैं और लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

केन्द्रीय लॉ यूनिवर्सिटी के 900 छात्रों को हॉस्टल, कैंपस खाली करने को कहा

हिदायतुल्ला केंद्रीय लॉ यूनिवर्सिटी के करीब 900 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस खाली करने का आदेश जारी कर दिया. होली की छुट्टियां समाप्त होने के साथ ही सभी छात्रों के विश्वविद्यालय वापस लौटने का सिलसिला चालू हुआ लेकिन केरल से आनेवाले कुछ छात्रों को सर्दी, खासी और बुखार की शिकायत के चलते विश्वविद्यालय कैंपस में हड़कंप मच गया. हालांकि संदिग्ध छात्रों की जांच रिपोर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव पाई गई. लेकिन इतना होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने करीब 900 अध्यनरत छात्रों को होस्टल और कैंपस जल्द छोड़ने का नोटिस जारी कर दिया

share & View comments