scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर भारत ने रद्द की करतारपुर साहिब की यात्रा

कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर भारत ने रद्द की करतारपुर साहिब की यात्रा

इससे पहले, शनिवार को सरकार ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा और उसके लिए पंजीकरण रविवार को आधी रात से निलंबित कर दिया जाएगा. गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने रविवार की रात 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से सभी तरह के यात्रियों के आगमन पर रोक लगा दी है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत में कोविड19 के प्रकोप को देखते हुए और बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय के तहत 16 मार्च 2020 (रविवार) रात 12 बजे से श्री करतारपुर साहिब की यात्रा और उसके लिए पंजीकरण को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.’

पंजाब के गुरदारसपुर में एकीकृत जांच चौकी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के अफसर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक लगाने की जानकारी देने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बैठक करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले, शनिवार को सरकार ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है. हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले 90 से अधिक हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में पंजाब के डेरा नानक साहिब को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ने वाले एक गलियारे का उद्घाटन किया था.

share & View comments