scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस से देश में अब तक 452 लोगों की मौत; संक्रमण के मामले बढ़ कर 13,835 हुए

कोरोनावायरस से देश में अब तक 452 लोगों की मौत; संक्रमण के मामले बढ़ कर 13,835 हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बृहस्पतिवार शाम से 32 लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 452 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,076 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 13,835 पहुंच गया.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बृहस्पतिवार शाम से 32 लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 452 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,076 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 13,835 पहुंच गया.

मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के 11,616 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,766 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया.

कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बृहस्पतिवार शाम से 32 मौत हुई हैं, जिनमें राजस्थान में आठ, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में छह, मध्य प्रदेश में चार,पश्चिम बंगाल में तीन, गुजरात में दो और तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है.

देश में कुल 452 लोगों की मौत में सबसे ज्यादा 194 लोगों की महाराष्ट्र में जान गई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 57, दिल्ली और गुजरात–प्रत्येक में 38, और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश, प्रत्येक में 14 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पंजाब और कर्नाटक, प्रत्येक में 14 लोगों की मौतें हुई हैं. राजस्थान में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर में चार लोगों की मौत हुई है. केरल, हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं.

हालांकि, बृहस्पतिवार को विभिन्न राज्यों द्वारा दर्ज आंकड़ों के आधार पर पीटीआई की तालिका में 457 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है.

मंत्रालय द्वारा शाम में अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण की पुष्टि किये गये कुल मामलों में सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है जहां अब तक 3,205 मामले सामने आये हैं. वहीं, दिल्ली में 1640, मध्य प्रदेश में 1308 और तमिलनाडु में 1,267 मामले सामने आये हैं.

राजस्थान में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1131, गुजरात में 1021 और उत्तर प्रदेश में 846 हो गये हैं. तेलंगाना में 743 मामले, आंध्र प्रदेश में 572 और केरल में 395 मामले सामने आये हैं. कर्नाटक में संक्रमण के मामले बढ़ कर 353, जम्मू कश्मीर में 314, पश्चिम बंगाल में 255, हरियाणा में 205 और पंजाब में 186 पहुंच गये हैं.

बिहार में 83 मामले जबकि ओडिशा में 60 मामले सामने आये हैं. उत्तराखंड में 37, छत्तीसगढ में 36, हिमाचल प्रदेश और असम में 35-35 मामले सामने आये हैं. झारखंड में 29, चंडीगढ़ में 21 और लद्दाख में 18, जबकि अंडमान निकोबार में अब तक 11 मामले सामने आये हैं.

मेघालय में नौ, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो, जबकि मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

share & View comments