scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशकोरोनावायरस संक्रमण अंतरराष्ट्रीय आपात घोषित, वुहान से वापस लाए जाएंगे भारतीय छात्र

कोरोनावायरस संक्रमण अंतरराष्ट्रीय आपात घोषित, वुहान से वापस लाए जाएंगे भारतीय छात्र

चीन में खतरनाक कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Text Size:

बीजिंग: चीन में खतरनाक कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है. आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा.

 छात्रों को लेने जाएगा एयर इंडिया का विमान 

भारत के छात्र जो वुहान में फंसे हैं उन्हें लेने के लिए एयर इंडिया ने विशेष व्यवस्था की है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आज एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट को चीन भेजा जाएगा और छात्रों को वापस लाया जाएगा. एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कहा, कम से कम 400 भारतीयों को आज वुहान से भारत लाया जाएगा. एयर इंडिया का विशेष विमान आज 12 बजे टेक ऑफ करेगा और रात दो बजे वापस आएगा. भारत वापस आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सारी व्यवस्था देखेंगे.

बता दें कि कल केरल की एक छात्रा को कोरोनावायरस पोजिटिव पाया गया जिसके बाद इस संक्रमण ने भारत में भी दस्तक दे दी है. वहीं आज राम मनोहर लोहिया में कुछ नए मरीज कोरोनावायरस की आशंका से दाखिल हुए है.

भारत सहित दुनिया के 20 देशों में अब तक इस वायरस से लोगों के पीड़ित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

आपात घोषित

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं.


यह भी पढ़ें: भारत पहुंचा कोरोनावायरस, केरल के एक छात्र में पॉजीटिव पाया गया वायरस


चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक इस संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 31 प्रातों में इस वायरस की वजह से निमोनिया के 9,692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

चीन का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि वह इस महामारी से लड़ाई में जीत जाएगा.

अमेरिका ने बृहस्पतिवार रात अपने नागरिकों के लिए चीन के संबंध में यात्रा परामर्श जारी किया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को चीन ‘नहीं जाने’ के लिए कहा है. यह चेतावनी चौथे स्तर की है.

विदेश विभाग का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस को आपात स्थिति घोषित करने के बाद उसने यह निर्णय लिया है.

share & View comments