scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोविड-19: दिल्ली सरकार की विदेश से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस- 14 दिन क्वारेंटाइन का उठाना होगा खर्च

कोविड-19: दिल्ली सरकार की विदेश से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस- 14 दिन क्वारेंटाइन का उठाना होगा खर्च

एअर इंडिया कोरोनावायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 7 से 13 मई तक 64 उड़ानों का संचालन करेगी. इनसे करीब 15,000 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा.

Text Size:

टनई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच स्वदेश वापसी उड़ानों से विदेश से लौट कर शहर के हवाई अड्डे पहुंचने वाले लोगों की जांच और प्रबंधन करने के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

एक आदेश में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह विदेश मंत्रालय द्वारा अन्य देशों में स्थित भारतीय मिशनों के समन्वय से विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से स्वदेश वापस लाने की योजना के मद्देनजर किया गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोनावायरस के प्रसार की आशंका को कम करने के लिए, स्वदेश वापसी के बाद शहर के हवाई अड्डे पर उतरने वाले ऐसे यात्रियों की जांच और प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे आने वाले यात्रियों को पहुंचने की तारीख से 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा जिसके लिए उन्हें स्वयं भुगतान करना होगा.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा था कि एअर इंडिया कोरोनावायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 7 से 13 मई तक 64 उड़ानों का संचालन करेगी. इनसे करीब 15,000 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा.

share & View comments