scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशकोविड-19 के मामलों में इजाफा- 24 घंटे में 5,609 लोग पॉजिटिव, 132 मौत के साथ संख्या 1 लाख, 12 हजार के पार

कोविड-19 के मामलों में इजाफा- 24 घंटे में 5,609 लोग पॉजिटिव, 132 मौत के साथ संख्या 1 लाख, 12 हजार के पार

देशभर में लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि संख्या डबल नहीं हो रही है. मुंबई में 1372 अधिक मामले सामने आए हैं और 41 मौत हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि संख्या डबल नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटों में 5,609 नए मामले सामने आए हैं और 132 मौतें हुई हैं. देश में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,359 हो गई है, जिसमें 63,624 सक्रिय मामले और 3,435 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

मुंबई में ज्यादा मामले, गुजरात और राजस्थान में भी बढ़ी संख्या

वहीं मुंबई में 1372 अधिक मामले सामने आए हैं और 41 मौतें रिपोर्ट की गईं हैं. शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 23935 हो गई है जिसमें 841 मौतें शामिल हैं. बीएमसी ने यह जानकारी दी है.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 398 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामले 12,539 हैं जिसमें 5219 ठीक/डिस्चार्ज और 749 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज राजस्थान में कुल 170 मामले दर्ज किए गए हैं, 4 मौतें हुईं और 67 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,015 हो गई है जिसमें 147 मौतें और 3000 डिस्चार्ज शामिल हैं.

कोविड-19: दिल्ली में मरने वाले 26 प्रतिशत से अधिक मरीज 50 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों में से 26 प्रतिशत से अधिक लोग 50 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के थे. आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है, जबकि बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है.

कुल मृतकों में से 92 मरीज 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के थे, जो कुल मृतकों का 52 प्रतिशत से अधिक है.

बुधवार को जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उनमें से 47 मरीजों (26.71 प्रतिशत) की उम्र 50-59 के बीच और 37 मरीजों (21.02 प्रतिशत) की उम्र 50 वर्ष से कम थी.

534 नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है.

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 185 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 15 नए मामले आज रात में आए हैं और ये सभी पृथक केंद्र में रह रहे थे, वहीं 13 अन्य मामले शाम में सामने आए हैं.

मंत्री ने ट्वीट किया कि 14 नए मामले सरूसाजई पृथक केंद्र से आए हैं और अब बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं एक मामला करीमगंज से आया है. व्यक्ति पृथक केंद्र में रह रहा था.

अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं. वहीं 48 संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में 130 लोगों को इलाज चल रहा है.

share & View comments