scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोरोना से बिगड़े हालात 'दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू', केजरीवाल बोले- बंद रहेंगे मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम

कोरोना से बिगड़े हालात ‘दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू’, केजरीवाल बोले- बंद रहेंगे मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम

आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पास जारी किए जाएंगे. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे .

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना से राजधानी से बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. बताया कि हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लागू रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमति होगी.

मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने लोगों से गुजारिश की कि लोग सख्ती से इस कर्फ्यू का पालन करें. सीएम ने लोगों को विश्वास दिलाया, ‘दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के बिस्तरों की कोई की नहीं है. फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 5000 से भी अधिक बेड उपलब्ध हैं.’

केजरीवाल ने लोगों से कहा, ‘मेरा निवेदन है कि किसी अस्पताल को लेकर जिद्द न करें. सीएम के नाते मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. पांच हजार से ज्यादा बेड अभी भी मौजूद हैं. हम फिलहाल अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में जुटे हुए हैं.’


य़ह भी पढ़ें: मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों की मदद से अंबाला में वैक्सीनेशन बढ़ा, हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ जिले में शुमार


‘ठोस निर्णय’

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार केस बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कुछ ठोस निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. वीकेंड में जो लोग बाहर निकलते हैं उनको टाला जा सकता है. ऐसे में कोरोना के चेन को तोड़ना आसान होगा, इसीलिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पास जारी किए जाएंगे. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. वहीं सिनेमा हॉल खुले रहेंगे लेकिन उसमें केवल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ. इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रेस्टोरेंट भी खुले रहेंगे लेकिन लोगों के टेबल पर बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की जा सकती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर चर्चा की जिसके बाद यह अहम फैसला लिया गया. सीएम ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला बहुत जरूरी है.

चूंकि यह शादियों का मौसम है इसके मद्देनजर सीएम ने कहा है कि दिल्ली में विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों को ई-पास दिया जाएगा ताकि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान उन्हें आवाजाही में आसानी हो.

दिल्ली में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन में हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगाया जा सकतेगा. यही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोविड-19 स्थिति को लेकर आज दोपहर उपराज्यपाल के साथ बैठक की थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

ताजा बुलेटिन के अनुसार, शहर में और 104 लोगों की मौत हुई है और दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गयी है.

बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को रिकॉर्ड 1.08 लाख जांच की गयीं जिनमें से संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई. फिलहाल संक्रमण की दर 15.92 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें: वैक्सीन और बेड्स के सहारे कोविड से लड़ने को तैयार है हरियाणा, लॉकडाउन की ज़रूरत नहींः मंत्री अनिल विज


 

share & View comments